बुधवार, 14 नवंबर 2012

ग़ज़ल : आ मेरे पास तेरे लब पे जहर बाकी है


रह गया ठूँठ, कहाँ अब वो शजर बाकी है
अब तो शोलों को ही होनी ये खबर बाकी है

है चुभन तेज बड़ी, रो नहीं सकता फिर भी
मेरी आँखों में कहीं रेत का घर बाकी है

रात कुछ ओस क्या मरुथल में गिरी, अब दिन भर
आँधियाँ आग की कहती हैं कसर बाकी है

तेरी आँखों के जजीरों पे ही दम टूटा गया
पार करना अभी जुल्फों का भँवर बाकी है

है बड़ा तेज कहीं तू भी न मर जाए सनम
आ मेरे पास तेरे लब पे जहर बाकी है

सोमवार, 12 नवंबर 2012

दीपावली पर ग़ज़ल : रौशनी की महक बहे हर सू


फूल हैं आग के खिले हर सू
रौशनी की महक बहे हर सू

यूँ बिछे आज आइने हर सू
आसमाँ सी जमीं दिखे हर सू

लौट कर मायके से वो आईं
दीप ख़ुशियों के जल उठे हर सू

वो दबे पाँव आज आया है
एक आहट सी दिल सुने हर सू

दूसरों के तले उजाला कर
ये अँधेरा भी अब मिटे हर सू

नाम दीपक का हो रहा ‘सज्जन’
तन मगर तेल का जले हर सू

रविवार, 11 नवंबर 2012

ग़ज़ल : हमारा इश्क हो केवल कथा तो


हमारा इश्क हो केवल कथा तो
निकल आए वो कोई लेखिका तो

मिले मुझको खुदा की तूलिका तो
अगर मैं दूँ मिला भगवा हरा तो

वो दोहों को ही दुनिया मानता है
कहा गर जिंदगी ने सोरठा तो

जिसे वो मानकर सोना बचाए
वही कल हो गया साबित मृदा तो

चढ़ा लो दूध घी फल फूल मेवा
मगर फिर भी नहीं बरसी कृपा तो

जिसे ढूढूँ पिटारी बीन लेकर
वही हो आस्तीनों में छिपा तो

समझदारी है उससे दूर रहना
अगर हो बैल कोई मरखना तो

कहीं बदबू उसे आती नहीं अब
अगर हो बंद उसकी नासिका तो

बुधवार, 7 नवंबर 2012

बालगीत : छोटा सा मेरा रोबोट

छोटा सा मेरा रोबोट
पहने ये लोहे का कोट
खाता रोज बैटरी चार
तब ढो पाता अपना भार

चमचम चमकाकर तलवार
करता रहे हवा में वार
चारों ओर घुमा गर्दन
फ़ायर करता अपनी गन

जब मैं पढ़ लिख जाऊँगा
रोबो बड़ा बनाउँगा
जो घर के सब काम करे
मम्मी बस आराम करे

रविवार, 4 नवंबर 2012

हास्य रस के दोहे


जहाँ न सोचा था कभी, वहीं दिया दिल खोय
ज्यों मंदिर के द्वार से, जूता चोरी होय

सिक्के यूँ मत फेंकिए, प्रभु पर हे जजमान
सौ का नोट चढ़ाइए, तब होगा कल्यान

फल, गुड़, मेवा, दूध, घी, गए गटक भगवान
फौरन पत्थर हो गए, माँगा जब वरदान

ताजी रोटी सी लगी, हलवाहे को नार
मक्खन जैसी छोकरी, बोला राजकुमार

संविधान शिव सा हुआ, दे देकर वरदान
राह मोहिनी की तकें, हम किस्से सच मान

जो समाज को श्राप है, गोरी को वरदान
ज्यादा अंग गरीब हैं, थोड़े से धनवान

बेटा बोला बाप से, फर्ज करो निज पूर्ण
सब धन मेरे नाम कर, खाओ कायम चूर्ण

ठंढा बिल्कुल व्यर्थ है, जैसे ठंढा सूप
जुबाँ जले उबला पिए, ऐसा तेरा रूप 

गुरुवार, 1 नवंबर 2012

कविता : पागलों का शहर

अक्सर पार्टियों में मुझे उनके जैसा दिखने की जरूरत पड़ती है
तब मैं भी उनके बीच खड़ा होकर ठहाके लगाने लगता हूँ

दूर से देखने पर
वो सबके सब मुझे पागल लगते हैं

लेकिन शायद मेरी तरह वो भी
इस शहर में जिंदा रहने के लिए
पागल होने का अभिनय कर रहे हों

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

क्षणिका : संवेग

अत्यधिक वेग से उच्चतम बिंदु पर पहुँचने वाले को
स्वयं का संवेग ही नीचे ले जाता है।

नियंत्रित संवेग के साथ धीरे धीरे ऊपर चढ़ने वाला ही
उच्चतम बिंदु पर अपना संवेग शून्य कर पाता है
और इस तरह देर तक उच्चतम बिंदु पर टिका रह पाता है।

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

ग़ज़ल : मज़ारों पर चढ़े भगवा, हरा सिंदूर हो जाए


निरक्षरता अगर इस देश की काफ़ूर हो जाए
मज़ारों पर चढ़े भगवा, हरा सिंदूर हो जाए

ये मूरत खूबसूरत है न रख इतनी उँचाई पर
कभी नीचे गिरे तो पल में चकनाचूर हो जाए

हसीना साथ हो तेरे तो रख दिल पे जरा काबू
तेरे चेहरे की रंगत से न वो मशहूर हो जाए

लहू हो या पसीना हो बस इतना चाहता हूँ मैं
निकलकर जिस्म से मेरे न ये मगरूर हो जाए

जहाँ मरहम लगाती वो वहीं फिर घाव देती है
कहीं ये दिल्लगी उसकी न इक नासूर हो जाए

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

कविता : गोरों की भाषा


 वर्षों हम गोरों के गुलाम रहे
सारी दुनिया उनकी गुलाम थी
जब तक उन्हें बेइज्जत करके नहीं निकाला गया
उन्होंने दुनिया का कोई देश नहीं छोड़ा

क्या हम गोरों की भाषा के गुलाम सिर्फ़ इसलिए बने रहें
क्योंकि कभी ये सारे विश्व पर राज करती थी
कितने ही देश इसे बेइज्जत करके निकाल चुके हैं
अब हमारी बारी है
बलिदान देने के लिए तैयार रहिए
स्वतंत्रता संग्राम शुरू होने ही वाला है

सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

ग़ज़ल : गुलाब खिलने दे


नमी व धूप हवा दे गुलाब खिलने दे
नकाब रुख से उठा दे गुलाब खिलने दे

ये गाल बाग गुलाबों के, अश्क से इनको
भिगो के यूँ न जला दे गुलाब खिलने दे

ये रंग देख लबों का, है काँपता गुल भी
नकाब रुख पे गिरा दे गुलाब खिलने दे

जुटी है धूप सुबा से समझ के पंखुड़ियाँ
लब एक बार हिला दे गुलाब खिलने दे

उगीं बदन में हजारों गुलाब की डालें
जरा सा होंठ छुआ दे गुलाब खिलने दे