इस चौराहे पर
आज अचानक उसका मिलना
जैसे इंटरनेट पर
आज अचानक उसका मिलना
जैसे इंटरनेट पर
यूँ ही
मिले पाठ्य पुस्तक की रचना
यूँ तो मेरे
मिले पाठ्य पुस्तक की रचना
यूँ तो मेरे
प्रश्नपत्र में
यह रचना भी आई थी, पर
इसके हल से
इसके हल से
कभी न मिलते
मुझको वे मनचाहे नंबर
सुंदर, सरल
सुंदर, सरल
कमाऊ भी था
तुलसी बाबा को हल करना
रचना थी ये
तुलसी बाबा को हल करना
रचना थी ये
मुक्तिबोध की
छोड़ गया पर भूल न पाया
आखिर इस
आखिर इस
चौराहे पर
आकर मैं इससे फिर टकराया
आई होती
आई होती
तभी समझ में
आज न घटती ये दुर्घटना
आज न घटती ये दुर्घटना