बालगीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बालगीत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 7 नवंबर 2012

बालगीत : छोटा सा मेरा रोबोट

छोटा सा मेरा रोबोट
पहने ये लोहे का कोट
खाता रोज बैटरी चार
तब ढो पाता अपना भार

चमचम चमकाकर तलवार
करता रहे हवा में वार
चारों ओर घुमा गर्दन
फ़ायर करता अपनी गन

जब मैं पढ़ लिख जाऊँगा
रोबो बड़ा बनाउँगा
जो घर के सब काम करे
मम्मी बस आराम करे

शुक्रवार, 10 अगस्त 2012

बालगीत : लैपटॉप की बीमारी


लैपटॉप ये पापा का
बहुत बुरा मुझको लगता
जाकर उनकी गोदी में
दिन दिन भर बैठा रहता
ये नन्हा मुन्ना बच्चा
सारा दिन तरसा करता

इक दिन बोलीं टीचर जी
पानी दुश्मन बिजली का
बाथरूम में थे उस दिन
जब मेरे प्यारे पापा
मैं कपड़े की इक पट्टी
गीली कर के ले आया

लैपटॉप गीला क्यूँ है
मुझसे पूछें पापा जी
गर्म हुआ इसका माथा
बर्फ़ीली पट्टी रख दी
अब क्या करते बेचारे
बोले तुमने हद कर दी

लेकिन समझदार पापा
समझ गए सब जल्दी ही
बोले बेटे जान गया
मैं तेरी हरकत सारी
और इस तरह दूर हुई
लैपटॉप की बीमारी

गुरुवार, 17 नवंबर 2011

बालगीत : छोटी सी पापा की कार

छोटी सी पापा की कार
जिसमें लगते पहिए चार
सीटें इसकी गद्देदार
हरदम चलने को तैयार

पापा को दफ़्तर ले जाए
विद्यालय मुझको पहुँचाए
शाम ढले बाजार घुमाए
फिर हम सबको घर ले आए

जब मैं खूब कमाऊँगा
बड़ी कार ले आऊँगा
माँ, पा को बैठाऊँगा
दूर दूर ले जाऊँगा
--------------------------------
इस बालगीत को आप मेरे पुत्र नव्य की आवाज़ में सुन सकते हैं। सुनने के लिए नीचे दी गई कड़ी पर जाएँ।


सोमवार, 24 मई 2010

जमकर आज नहायेगा ये।

कविता वाचक्नवी जी ने एक कविता कार्यशाला का आयोजन किया था,
जिसमें जल के ऊपर छलांग लगाते एक बाघ पर कविता लिखनी थी।
उसमें मैंने यह गीत लिखा।
इस कार्यशाला के बारे में विस्तृत चर्चा आप नीचे दी गई कड़ी पर देख सकते हैं।

http://www.srijangatha.com/bloggatha24_2k10


जमकर आज नहायेगा ये।

जंगल में तो लगी आग है,
जान बचा कर भगा बाघ है,
मछली संग बतियायेगा ये,
जमकर आज नहायेगा ये।

बहुत दिनों से ढूँढ रह था,
पानी का ना कहीं पता था,
गोते आज लगायेगा ये,
जमकर आज नहायेगा ये।

बाघिन बोली थी गुस्साकर,
गड्ढे में मुँह आओ धोकर,
तन-मन धोकर जायेगा ये,
जमकर आज नहायेगा ये।

फिर जाने कब पाये पानी,
जाने कब तक है जिन्दगानी,
रो जंगल में जायेगा ये,
जमकर आज नहायेगा ये।