पृष्ठ

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

ग़ज़ल: एक दिन आ‍ँसू पीने पर भी टैक्स लगेगा


22 22 22 22 22 22

घुटकर मरने जीने पर भी टैक्स लगेगा
एक दिन आ‍ँसू पीने पर भी टैक्स लगेगा

नदी साफ तो कभी न होगी लेकिन एक दिन
दर्या, घाट, सफ़ीने पर भी टैक्स लगेगा

दंगा, नफ़रत, हत्या कर से मुक्त रहेंगे
लेकिन इश्क़ कमीने पर भी टैक्स लगेगा

पानी, धूप, हवा, मिट्टी, अम्बर तो छोड़ो
एक दिन चौड़े सीने पर भी टैक्स लगेगा

भारी हो जायेगा खाना रोटी-चटनी
धनिया और पुदीने पर भी टैक्स लगेगा

छोड़ो खाद, बीज की बातें एक दिन ‘सज्जन’
बहते लहू, पसीने पर भी टैक्स लगेगा

3 टिप्‍पणियां:

  1. Early additive manufacturing tools and supplies had been developed in the Nineteen Eighties. "It is a further object of the invention that supplies employed in such a course of be salvaged for reuse." "It is subsequently an extra object of the invention to attenuate use to supplies in a process of the indicated class." You could possibly be} a part of|part of} this story, using 3D printing know-how. Expect it to have a high precision and accuracy, you'll get pleasure Shower Caps from this machine.

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।