यकीनन ग्रेविटॉन जैसा ही होता है प्रेम का कण। तभी तो ये मोड़ देता है दिक्काल को / कम कर देता है समय की गति / इसे कैद करके नहीं रख पातीं / स्थान और समय की विमाएँ। ये रिसता रहता है एक दुनिया से दूसरी दुनिया में / ले जाता है आकर्षण उन स्थानों तक / जहाँ कवि की कल्पना भी नहीं पहुँच पाती। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अभी तक नहीं मिला / लेकिन ब्रह्मांड का कण कण इसे महसूस करता है।
GLI provide testing, certification and professional companies to the worldwide gaming trade. The GLI additionally undertake auditing, field inspections and security audits, and they work with gaming regulators, suppliers, and operators, with an purpose of guaranteeing 카지노사이트 the integrity of the gaming trade.
जवाब देंहटाएं