पृष्ठ

शनिवार, 6 नवंबर 2021

ग़ज़ल: उजाला पढ़ रहे थे देर तक अब थक गये दीपक

1222 1222 1222 1222

उजाला पढ़ रहे थे देर तक अब थक गये दीपक
दुबारा स्नेह भर दें हम बस इतना चाहते दीपक

हैं जिनके कर्म काले, वो अँधेरे के मुहाफ़िज़ हैं
सब उजले कर्म वाले जल रहे बन शाम से दीपक

दिये का कर्म है जलना दिये का धर्म है जलना
तुफानी रात में ये सोचकर हैं जागते दीपक

अगर बढ़ता रहा यूँ ही अँधेरा जीत जाएगा
उजाले के मुहाफिज हैं, तिमिर से लड़ रहे दीपक

इन्हें समझाइये इनसे बनी सरहद उजाले की
बुझे कल दीप इतने हो गये हैं अनमने दीपक

अँधेरे से तो लड़ लेंगे मगर प्रभु जी सदा हमको
बचाना ब्लैक होलों से यही वर माँगते दीपक

जलाने में पराये दीप तुम तो बुझ गये ‘सज्जन’
तुम्हारी लौ लिये दिल में जले सौ-सौ नये दीपक

5 टिप्‍पणियां:

  1. लाजवाब गज़ल धर्मेन्द्र जी ...
    फिर से पढने मिएँ आनंद दुगन हो जाता है ...
    बहुत शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सज्जन जी, क्या बात है ! अति उत्तम गज़ल ! कल्पना की अद्भुत उड़ान से विभिन्न आयामों की सैर करवाती हुई मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ गई ! हार्दिक बधाई !कृपया अपना फोन # दीजिए-चरनजीत लाल, मेटलर्जिकल इंजीनियर,यू.एस.ए.E-mail: [email protected]

      हटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।