पृष्ठ

सोमवार, 1 जनवरी 2018

ग़ज़ल: कब तक ऐसे राज करेगा तेरी ऐसी की तैसी

कब तक ऐसे राज करेगा तेरी ऐसी की तैसी
तू केवल पूँजी का चमचा तेरी ऐसी की तैसी

पाँच साल होने को हैं अब घर घर जाकर देखेगा
करती है कैसे ये जनता तेरी ऐसी की तैसी

खाता भर भर देने का वादा करने वाले तूने
खा डाला जो खाते में था तेरी ऐसी की तैसी

बापू का नाखून नहीं तू गप्पू भी सबसे घटिया
बनता है बापू के जैसा तेरी ऐसी की तैसी

कई पीढ़ियों तक ये सबको नफ़रत के फल बाँटेगा
तूने रोपा है जो पौधा तेरी ऐसी की तैसी

3 टिप्‍पणियां:

  1. लाजवाब शेर धर्मेंद्र जी ...
    मज़ा आ गया ग़ज़ल का

    जवाब देंहटाएं
  2. If the Player hand beats the supplier's hand, the Dealer shall pay all ante, flop, flip and river wagers. Ante wagers shall only be paid if the Player's profitable hand is a flush or higher. Winning ante, flop, flip and river wagers are paid 1-to-1. If the Player's hand and the Dealer's hand are of equal rank, the hand is a Push. Three Card Poker is considered 온라인카지노 one of our latest additions on the gaming ground.

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।