बह्र : फायलातुन फायलातुन फायलातुन फायलुन
----------
जिस घड़ी बाज़ू मेरे चप्पू नज़र आने लगे।
झील सागर ताल सब चुल्लू नज़र आने लगे।
ज़िंदगी के बोझ से हम झुक गये थे क्या ज़रा,
लाट साहब को निरे टट्टू नज़र आने लगे।
हर पुलिस वाला अहिंसक हो गया अब देश में,
पाँच सौ के नोट पे बापू नज़र आने लगे।
कल तलक तो ये नदी थी आज ऐसा क्या हुआ,
स्वर्ग जाने को यहाँ तंबू नज़र आने लगे।
शीघ्र ही करवाइये उपचार अपना यदि कभी,
सोन मछली आपको रोहू नज़र आने लगे।
भई वाह ...
जवाब देंहटाएंग़ज़ब के शेर ... नए अन्दाज़ के लाजवाब शेर हैं सभी ... दिली दाद क़बूल करें ...
बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय नासवा जी
हटाएंबहुत खूब
जवाब देंहटाएंशुक्रिया शिल्पा जी
हटाएंधर्मेन्द्र जी बहुत खूब गजल
जवाब देंहटाएंशुक्रिया जनाब
हटाएं