बह्र : १२२ १२२ १२२ १२२
ख़ुदाई जब आए हुनर में उतर कर
ख़ुदा बोलता है बशर में उतर कर
भरोसा न हो मेरी हिम्मत पे जानम
तो ख़ुद देख दिल से जिगर में उतर कर
इसी से बना है ये ब्रह्मांड सारा
कभी देख लेना सिफ़र में उतर कर
महीनों से मदहोश है सारी जनता
नशा आ रहा है ख़बर में उतर कर
तेरी स्वच्छता की ये कीमत चुकाता
कभी देख तो ले गटर में उतर कर
यकीनन ग्रेविटॉन जैसा ही होता है प्रेम का कण। तभी तो ये मोड़ देता है दिक्काल को / कम कर देता है समय की गति / इसे कैद करके नहीं रख पातीं / स्थान और समय की विमाएँ। ये रिसता रहता है एक दुनिया से दूसरी दुनिया में / ले जाता है आकर्षण उन स्थानों तक / जहाँ कवि की कल्पना भी नहीं पहुँच पाती। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अभी तक नहीं मिला / लेकिन ब्रह्मांड का कण कण इसे महसूस करता है।
बेहतरीन रचना,धन्यवाद
जवाब देंहटाएंशुक्रिया जनाब
हटाएं