पृष्ठ

गुरुवार, 12 मार्च 2015

ग़ज़ल : कब तुमने इंसान पढ़ा

बह्र : २२ २२ २२ २

शास्त्र  पढ़े विज्ञान पढ़ा
कब तुमने इंसान पढ़ा

बस उसका गुणगान पढ़ा
कब तुमने भगवान पढ़ा

गीता पढ़ी कुरान पढ़ा
कब तुमने ईमान पढ़ा

कब संतान पढ़ा तुमने
बस झूठा सम्मान पढ़ा

जिनके थे विश्वास अलग
उन सबको शैतान पढ़ा

जिसने सच बोला तुमसे
उसको ही हैवान पढ़ा

सूरज निगला जिस जिस ने
उस उस को हनुमान पढ़ा

8 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत शानदार ग़ज़ल शानदार भावसंयोजन हर शेर बढ़िया है आपको बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह गज़ब की ग़ज़ल ... हर शेर ढेरों प्रश्न खड़े करता ... लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ !

    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है !

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।