पृष्ठ

शनिवार, 21 फ़रवरी 2015

ग़ज़ल : ख़ुद को दुहराने से है अच्छा रुक जाना

बह्र : २२ २२ २२ २२ २२ २२

फिर मिल जाये तुम्हें वही रस्ता रुक जाना
ख़ुद को दुहराने से है अच्छा रुक जाना

उनके दो ही काम दिलों पर भारी पड़ते
एक तो उनका चलना औ’ दूजा रुक जाना

दिल बंजर हो जाएगा आँसू मत रोको
ख़तरनाक है खारे पानी का रुक जाना

तोड़ रहे तो सारे मंदिर मस्जिद तोड़ो
नफ़रत फैलाएगा एक ढाँचा रुक जाना

पंडित, मुल्ला पहुँच गये हैं लोकसभा में
अब तो मुश्किल है ‘सज्जन’ दंगा रुक जाना

4 टिप्‍पणियां:

  1. तोड़ रहे तो सारे मंदिर मस्जिद तोड़ो
    नफ़रत फैलाएगा एक ढाँचा रुक जाना
    बहुत खूब ... बहुत ही अर्थपूर्ण शेर हैं इस ग़ज़ल के धर्मेन्द्र जी ... मज़ा आ गया ...

    जवाब देंहटाएं
  2. पंडित, मुल्ला पहुँच गये हैं लोकसभा में
    अब तो मुश्किल है ‘सज्जन’ दंगा रुक जाना

    गजल के माध्यम से सही व्यंग्य किया आपने !

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।