बुधवार, 29 अक्टूबर 2014

कविता : शहरी साँप

शहर में पैदा हुआ और पला बढ़ा साँप
इस दुनिया का सबसे खतरनाक प्राणी है

इसे बचपन से ही आसानी से मिलने लगते हैं
झुग्गियों में ठुँसे हुए चूहे
फुटपाथ पर सोये हुए परिन्दे
छोटे छोटे घरों में बसे खरगोश
और खुद से कमजोर साँप

इन सबको जी भरकर खाते खाते
इसका पेट और इस इसकी ख़ुराक
दोनों दिन--दिन बढ़ते चलते जाते हैं

खा खाकर ये लगातार लम्बा और मोटा होता चला जाता है
इसकी त्वचा दिन--दिन चमकदार होती जाती है
और दिल--दिमाग लगातार ठंडे होते जाते हैं

लेकिन शहर जैसी भीड़भाड़ वाली जगह
इसके बढ़ते आकार और बढ़ती भूख के कारण
इसके लिए धीरे धीरे असुरक्षित होने लगती है

शहर के तेज तर्रार नेवलों और बाजों से बचने के लिए
ये भागता है जंगलों, नदियों और पहाड़ों की तरफ
जहाँ इसका जहर
हरे भरे जंगलों को झुलसा देता है
नदियों का पानी जहरीला बना देता है
बड़ी बड़ी चट्टानों को भी गला देता है

इस तरह सीधे सादे जंगलों, नदियों और पहाड़ों का शोषण करके
उन्हें दिन--दिन नष्ट करता जाता है

गाँवों में भी साँप कम नहीं होते
पर उन्हें आसानी से कभी नहीं मिलता अपना भोजन
उनका आकार और उनकी ख़ुराक
दोनों घटते बढ़ते रहते हैं
इसलिए उनमें इतना जहर कभी नहीं बनता
कि वो जंगलों, नदियों और पहाड़ों को ज्यादा नुकसान पहुँचा सकें
शहर का साँप उन्हें या तो खा जाता है
या अपने शरीर का हिस्सा बना लेता है

अंत में शहरी साँप अपने कुल देवता का विशाल मंदिर बनवाता है
और हर साल उनपर सोने का छत्र चढ़ाता है
इस तरह शहरी साँप ये निश्चित करता है
कि चूहे, परिन्दे, खरगोश, छोटे साँपजंगल, नदी और पहाड़
स्वर्ग में भी आसानी से मिल सकें

अब जबकि इस लोकतंत्र में
सर्पयज्ञ पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है
शहरी साँप अजेय है

रविवार, 19 अक्टूबर 2014

ग़ज़ल : हर दिन गोरी को नहलाता है साबुन

बह्र : 22 22 22 22 22 2
-------------
चुप रहकर सब सहता जाता है साबुन
इसीलिये गोरी को भाता है साबुन

आशिक, शौहर दोनों खूब तरसते हैं
हर दिन गोरी को नहलाता है साबुन

बनी रहे सुन्दरता इसीलिए खुद को
थोड़ा थोड़ा रोज मिटाता है साबुन

सब कहते आशिक पर ख़ुद की नज़रों में
केवल अपना फ़र्ज़ निभाता है साबुन

इश्क़ अगर करना है सीखो साबुन से
मिट जाने तक साथ निभाता है साबुन

बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

कविता : तितली और रेशम का कीड़ा

रेशमी परों वाली तितलियाँ हँसती हैं
और आवाज़ के रंग बिरंगे फूलों से
बगीचा महक उठता है

रेशम को दबाकर रखोगे
तो केवल उसकी कोमलता के बारे में जान पाओगे
कभी खींच कर देखना
रेशम स्टील से ज्यादा मज़बूत होता है

कोठियों की तो घास भी रेशम जैसी होती है

रेशम पहनने वाले नहीं जानते
कि इसे रेशम के कीड़ों ने अपनी सुरक्षा के लिए बुना था
और इसी को पाने के लिए
हज़ारों मेहनतकश कीड़ों को उबाल कर मार डाला गया

रेशम उतना ही पुराना है जितना सबसे पुराना धर्मग्रन्थ
इसीलिए ईश्वर रेशमी कपड़े पहनता है
और धर्मग्रन्थों में रेशम पहनने को पाप नहीं माना जाता

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

ग़ज़ल : ले गया इश्क़ मुआँ आज बयाना मुझसे

बह्र : 2 1 2 2 -1 1 2 2- 1 1 2 2 – 2 2

ले गया इश्क़ मुआँ आज बयाना मुझसे
अब ये माँगेगा शब-ओ-रोज़ बकाया मुझसे

दफ़्न कर दूँगा मैं दिल में सभी अरमाँ लेकिन
पहले उट्ठे तो इन अश्क़ों का जनाज़ा मुझसे

दर-ओ-दीवार पे चलने लगीं लाखों फ़िल्में
खुल गया क्यूँ तेरी यादों का पिटारा मुझसे

जी किया और वो उड़ के गया महबूब के पास
लाख बेहतर है इक आज़ाद परिंदा मुझसे

आतिश-ए-इश्क़ में जल जल के नया हो तू भी
कह गया रात यही बात पतंगा मुझसे

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2014

कविता : बच्चे

बच्चों को शरारत करने दो बच्चों की तरह
बच्चों को बच्चों की तरह खुलकर हँसने और रोने दो

बच्चों को बात करने दो बच्चों की तरह
बच्चों को बच्चों की तरह लड़ने दो

बच्चों को खेलने दो बच्चों की तरह
बच्चों को बच्चों की तरह जिद करने दो

बच्चों को बच्चों की तरह सोने दो
गहरी नींद में

बच्चों को बच्चों की तरह सीखने दो
समय के शिक्षक से

बच्चे कभी बड़े नहीं होते
यदि उनको ज़बरन बड़ा करने की कोशिश की जाय
तो बच्चे बचपन में ही मर जाते हैं