पृष्ठ

मंगलवार, 28 जनवरी 2014

मेरी पहली किताब (ग़ज़ल संग्रह) : ग़ज़ल कहनी पड़ेगी झुग्गियों पर


मेरी पहली किताब, जो एक ग़ज़ल संग्रह है, अंजुमन प्रकाशन से छप चुकी है। दिनांक 22-02-2014 को इसका विमोचन सत्य प्रकाश मिश्र सभागार, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र, इलाहाबाद में होना तय हुआ है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का विवरण निम्नवत है।


वर्तमान में यह पुस्तक बिक्री के लिए उपलब्ध है। किताब का मूल्य भारत में मात्र रू 20/- है। पर ये किताब अकेली बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको आठ पुस्तकों का एक सेट खरीदना होगा जिसकी कीमत बीस रूपये प्रति पुस्तक के हिसाब से रू 160/- रूपया (डाकखर्च रू 60/- अतिरिक्त) है। यह सेट निम्नांकित कड़ी से खरीदा जा सकता है।

http://www.ebay.in/itm/ws/eBayISAPI.dll?ViewItem&item=251447766737#ht_500wt_1414

अगर आप दिनांक 22-02-2014 को इलाहाबाद में ही हैं तो ये सेट विमोचन समारोह के दौरान खरीदकर रू 60/- का डाकखर्च बचा सकते हैं।

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... बहुत २ बधाई आपको एवं सेट में शामिल सभी आदरणीय रचनाकारों को निश्चय ही यह सेट शानदार होगा

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।