पृष्ठ

मंगलवार, 28 मई 2013

सात हाइकु

(१)

जिन्हें है जल्दी
अग्रिम श्रद्धांजलि
जाएँगें जल्दी

()

कैसे कहूँ मैं?
कैंसर पाँव छुए
जीता रह तू

(३)

सैकड़ों बच्चे
चुक गई ममता
नर्स हैरान

(४)

तुम हो साथ
जीवन है कविता
बच्चे ग़ज़ल

(५)

सूर्य के बोल
धरती की आवाज़
वर्षा की धुन

()

अँधेरा घना
तेरे साथ स्वर्ग है
नर्क वरना

(७)

प्रेम की बातें
झूठे हैं ग्रंथ सभी
सच्ची हैं आँखें