पृष्ठ

शनिवार, 1 दिसंबर 2012

ग़ज़ल : बरगदों से जियादा घना कौन है?


बरगदों से जियादा घना कौन है?
किंतु इनके तले उग सका कौन है?

मीन का तड़फड़ाना सभी देखते
झील का काँपना देखता कौन है?

घर के बदले मिले खूबसूरत मकाँ
छोड़ता फिर जहाँ में भला कौन है

लाख हारा हूँ तब दिल की बेगम मिली
आओ देखूँ के अब हारता कौन है

प्रश्न इतना हसीं हो अगर सामने
तो फिर उत्तर में नो कर सका कौन है

3 टिप्‍पणियां:

  1. मीन का तड़फड़ाना,देखना चाहता है कौन,
    झील का कम्‍पन तो सबको सुकून देता है।
    मा... मा...,हा...हा...।

    जवाब देंहटाएं
  2. लाख बार हारे हो तभी तो बेगम मिली,
    एक बार जीत के देखो, बादशाह मिल जाएगा।
    मा...मा...,हा...हा...।

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।