बरगदों
से जियादा घना कौन है?
किंतु
इनके तले उग सका कौन है?
मीन
का तड़फड़ाना सभी देखते
झील
का काँपना देखता कौन है?
घर
के बदले मिले खूबसूरत मकाँ
छोड़ता
फिर जहाँ में भला कौन है
लाख
हारा हूँ तब दिल की बेगम मिली
आओ
देखूँ के अब हारता कौन है
प्रश्न
इतना हसीं हो अगर सामने
तो फिर
उत्तर में नो कर सका कौन है
atulniya....bhala apse achchha likhta kaun hai???
जवाब देंहटाएंमीन का तड़फड़ाना,देखना चाहता है कौन,
जवाब देंहटाएंझील का कम्पन तो सबको सुकून देता है।
मा... मा...,हा...हा...।
लाख बार हारे हो तभी तो बेगम मिली,
जवाब देंहटाएंएक बार जीत के देखो, बादशाह मिल जाएगा।
मा...मा...,हा...हा...।