पृष्ठ

बुधवार, 7 नवंबर 2012

बालगीत : छोटा सा मेरा रोबोट

छोटा सा मेरा रोबोट
पहने ये लोहे का कोट
खाता रोज बैटरी चार
तब ढो पाता अपना भार

चमचम चमकाकर तलवार
करता रहे हवा में वार
चारों ओर घुमा गर्दन
फ़ायर करता अपनी गन

जब मैं पढ़ लिख जाऊँगा
रोबो बड़ा बनाउँगा
जो घर के सब काम करे
मम्मी बस आराम करे

4 टिप्‍पणियां:

जो मन में आ रहा है कह डालिए।