जानम कैसा मुझको बना दिया
अपने जैसा मुझको बना दिया
भूल हुई है तुमसे तो भुगतो
क्योंकर ऐसा मुझको बना दिया
नफ़रत की थी जिससे जीवन भर
रब ने वैसा मुझको बना दिया
गा गाकर सबने इसकी महिमा
केवल पैसा मुझको बना दिया
मान खुदा लूँगा उसको जिसने
मेरे जैसा मुझको बना दिया
खूबसूरत गज़ल
जवाब देंहटाएंउत्कृष्ट प्रस्तुति शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।
जवाब देंहटाएंमान खुदा लूँगा उसको जिसने
जवाब देंहटाएंमेरे जैसा मुझको बना दिया
बहुत उम्दा बात कही है भाई साहब !लगता है अपना मनमोहना बोल रहा है ,मम्मी जी का पूडल तौल रहा है अपना वजन ...जन्म - अष्टमी मुबारक भाई साहब .
ram ram bhai
शुक्रवार, 10 अगस्त 2012
काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा में है ब्लड प्रेशर का समाधान
काइरोप्रेक्टिक चिकित्सा में है ब्लड प्रेशर का
अच्छी रचना , बधाई
जवाब देंहटाएंkaisa mujhko bana diya paisa mujhko bana diya...bahut sundar
जवाब देंहटाएं