पृष्ठ

गुरुवार, 7 जून 2012

कविता : प्रेमियों का शब्दकोश


साँस का अर्थ जुबान है
आँख का अर्थ होंठ है
चेहरे का अर्थ किताब है
होंठों का अर्थ त्वचा है
त्वचा का अर्थ आत्मा है
मैं, तुम निरर्थक शब्द हैं
हम का अर्थ दुनिया है
प्रेम का अर्थ ईश्वर है

कल ही मैंने कबाड़ी से प्रेमियों का शब्दकोश खरीदा है

3 टिप्‍पणियां:

जो मन में आ रहा है कह डालिए।