पृष्ठ

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

कविता : सिस्टम

मच्छर आवाज़ उठाता है
‘सिस्टम’ ताली बजाकर मार देता है
और ‘मीडिया’ को दिखाता है भूखे मच्छर का खून
अपना खून कहकर

मच्छर बंदूक उठाते हैं
‘सिस्टम’ ‘मलेरिया’ ‘मलेरिया’ चिल्लाता है
और सारे घर में जहर फैला देता है

अंग बागी हो जाते हैं
‘सिस्टम’ सड़न पैदा होने का डर दिखालाता है
बागी अंग काटकर जला दिए जाते हैं
उनकी जगह तुरंत उग आते हैं नये अंग

‘सिस्टम’ के पास नहीं है खून बनाने वाली मज्जा
जिंदा रहने के लिए वो पीता है खून
जिसे हम ‘डोनेट’ करते हैं अपनी मर्जी से

हर बीमारी की दवा है
‘सिस्टम’ के पास
हर नया विषाणु इसके प्रतिरक्षा तंत्र को और मजबूत करता है

‘सिस्टम’ अजेय है
‘सिस्टम’ सारे विश्व पर राज करता है
क्योंकि ये पैदा हुआ था
दुनिया जीतने वाली जाति के
सबसे तेज और कमीने दिमागों में

7 टिप्‍पणियां:

  1. कल 13/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. यही कहूँगा की मच्छरों जीने दो ! बेहतरीन और यथार्थपरक कविता !

    जवाब देंहटाएं
  3. किसी ने तो राज करना ही था. हाँ 'मच्छरों' को भी सलीके से जीने का हक़ है. इंसानों के तौर पर उनके हक़ पहले से कुछ बेहतर हैं. खूब लिखा है.

    जवाब देंहटाएं
  4. सिस्टम के पास हर मर्ज की दवा है सच में बड़ा ढीठ किस्म का सिस्टम है ये किसी कमीने दिमाग की उपज ....बहुत सही जबरदस्त कटाक्ष

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।