पृष्ठ

सोमवार, 26 मार्च 2012

क्षणिका : सूरज

धरती के लिए सूरज देवता है
उसकी चमक, उसका ताप
जीवन के लिए एकदम उपयुक्त हैं

कभी पूछो जाकर बाकी ग्रहों से
उनके लिए क्या है सूरज?

4 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया सोच ।
    आभार भाई जी ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पाते हैं जो लाभ नित, करते हैं तारीफ़ ।
      जाकर उनसे भी मिलो, पूछो क्या तकलीफ ।

      पूछो क्या तकलीफ, ताप कुछ ऐसा सहते ।
      दिन पाए ना बीत, मूक हो तपते रहते ।

      रविकर हैं नाराज, बड़ी लम्बी हैं रातें ।
      करे नहीं आवाज, बड़ी मुश्किल में पाते ।।

      हटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।