एक आँसू आँख से बाहर छलकता रोज ही
जख़्म यूँ तो है पुराना पर कसकता रोज ही।
थी मिली मुझसे गले तू पहली-पहली बार जब
वक्त की बदली में वो लम्हा चमकता रोज ही।
कोशिशें करता हूँ सारा दिन तुझे भूलूँ मगर
चूम कर तस्वीर तेरी मैं सिसकता रोज ही।
इक नई मुश्किल मुझे मिल जाती है हर मोड़ पर,
क्या ख़ुदा की आँख में मैं हूँ खटकता रोज ही।
लिख गया तकदीर में जो रोज बिखरूँ टूट कर
आखिरी पल मैं उसी को हूँ पटकता रोज ही।
आदरणीय श्रीधर्मेन्द्रसिंहजी,
जवाब देंहटाएंमननीय गज़ल है। आप को ढ़ेर सारी बधाई ।
एक आँसू आँख से बाहर छलकता रोज ही
जख़्म यूँ तो है पुराना पर कसकता रोज ही।
मार्कण्ड दवे.
mktvfilms.blogspot.com
कोशिशें करता हूँ सारा दिन तुझे भूलूँ मगर
जवाब देंहटाएंचूम कर तस्वीर तेरी मैं सिसकता रोज ही।