यकीनन ग्रेविटॉन जैसा ही होता है प्रेम का कण।
तभी तो ये मोड़ देता है दिक्काल को /
कम कर देता है समय की गति /
इसे कैद करके नहीं रख पातीं /
स्थान और समय की विमाएँ।
ये रिसता रहता है एक दुनिया से दूसरी दुनिया में /
ले जाता है आकर्षण उन स्थानों तक /
जहाँ कवि की कल्पना भी नहीं पहुँच पाती।
इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अभी तक नहीं मिला / लेकिन ब्रह्मांड का कण कण इसे महसूस करता है।
पृष्ठ
▼
शुक्रवार, 26 नवंबर 2010
कल रात
कल रात दिल्ली की सड़कों पर हुआ एक बलात्कार आज रात भर उन्हीं सड़कों पर घूमती रही पुलिस, दो चार दिन की बात है फिर सब वैसे का वैसा हो जाएगा इतिहास एक बार फिर स्वयं को दोहराएगा
ufffffffffffffffff
जवाब देंहटाएंइसी का दुख है।
जवाब देंहटाएं