पृष्ठ

रविवार, 18 अप्रैल 2021

ग़ज़ल: चेहरे पर मुस्कान बनाकर बैठे हैं

बह्र : 22 22 22 22 22 2
.---------------------------------------
चेहरे पर मुस्कान बनाकर बैठे हैं
जो नकली सामान बनाकर बैठे हैं

दिल अपना चट्टान बनाकर बैठे हैं
पत्थर को भगवान बनाकर बैठे हैं

जो करते बातें तलवार बनाने की
उनके पुरखे म्यान बनाकर बैठे हैं

आर्य, द्रविड़, मुस्लिम, ईसाई हैं जिसमें
उसको हिन्दुस्तान बनाकर बैठे हैं

ब्राह्मण-हरिजन, हिन्दू-मुस्लिम सिखलाकर
बच्चों को हैवान बनाकर बैठे हैं

बेच-बाच देगा सब, जाने से पहले
बनिये को सुल्तान बनाकर बैठे हैं

हुआ अदब का हाल न पूछो कुछ ऐसा
पॉण्डी को गोदान बनाकर बैठे हैं

जाने कैसा ये विकास कर बैठे हम
वन को रेगिस्तान बनाकर बैठे हैं

जो कहते थे हर बेघर को घर देंगे
घर को कब्रिस्तान बनाकर बैठे हैं

17 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना आज शनिवार १८ अप्रैल २०२१ को शाम ५ बजे साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन " पर आप भी सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद! ,


    जवाब देंहटाएं
  2. दो टूक बात कह दी है बेख़ौफ़ होकर। कैसे दाद दूं इस बेहतरीन ग़ज़ल की?

    जवाब देंहटाएं
  3. आखिरी पंक्तियाँ यथार्थ-चित्रण करती हैं...सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. Game-specific bonuses often come from free cash, free bonus spins or VIP points. As always, read the promotion's particular phrases and circumstances to grasp the wagering requirements and what want to|you should|you have to} do to qualify for the bonus. Once you’re all settled in as a daily participant, just head over to the “bonuses” or “promotions” section of your account to see what the most recent types of casino bonuses can be found. Clicking on them will present you exactly what 메리트카지노 want to|you should|you have to} do to be able to} declare them. And as a result of|as a end result of} on-line casino bonuses are essentially further, there’s probably not any method find a way to|you presumably can} lose. You ought to just choose those which are be} most useful to you.

    जवाब देंहटाएं

जो मन में आ रहा है कह डालिए।